Jehanabad : आजाद नगर में लाठी-डंडे से पीट कर की पत्नी की हत्या
शहरतेलपा थाना क्षेत्र के आजाद नगर गांव में दीपावली की रात 22 वर्षीय राधा देवी की हत्या उसके पति चंदन मांझी ने कर दी
करपी. शहरतेलपा थाना क्षेत्र के आजाद नगर गांव में दीपावली की रात 22 वर्षीय राधा देवी की हत्या उसके पति चंदन मांझी ने कर दी. जानकारी के अनुसार, चंदन मांझी चेन्नई में प्राइवेट नौकरी करता था और दीपावली की सुबह गांव लौट आया था. रात लगभग 11 बजे किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ, जिसमें चंदन ने पत्नी को बेरहमी से लाठी से पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान राधा देवी की मौत हो गयी. मृतका के भाई सुभाष मांझी को सूचना मिली, तब वह बहन के घर पहुंचे और आंगन में उसका शव देखा. घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा है. मृतका की दो छोटे बच्चे हैं. पुलिस ने बताया कि भाई के बयान के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अरवल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
