Jehanabad : मोटर जलने से जल आपूर्ति ठप, ग्रामीणों को हो रही परेशानी

प्रखंड मुख्यालय के मिडिल स्कूल के समीप जलमीनार का मोटर अचानक जल जाने के कारण पिछले तीन दिनों से जलापूर्ति पूरी तरह ठप है जिससे नगर पंचायत की आधी आबादी जलसंकट की चपेट में आ गई है. बुधवार से ही प्रभावित लोगों की दिनचर्या अस्त-व्यस्त है.

By MINTU KUMAR | November 28, 2025 10:36 PM

काको. प्रखंड मुख्यालय के मिडिल स्कूल के समीप जलमीनार का मोटर अचानक जल जाने के कारण पिछले तीन दिनों से जलापूर्ति पूरी तरह ठप है जिससे नगर पंचायत की आधी आबादी जलसंकट की चपेट में आ गई है. बुधवार से ही प्रभावित लोगों की दिनचर्या अस्त-व्यस्त है. रोज़मर्रा के इस्तेमाल के लिए पानी न मिलने पर लोग सार्वजनिक हैंडपंपों और आसपास के घरों में लगे निजी सबमर्सिबल पर निर्भर हो गए हैं. कई जगहों पर सुबह से ही हैंडपंपों पर लंबी कतारें लग रही हैं. महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग बर्तन लेकर अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि लग्न के इस मौसम में पानी की किल्लत ने कठिनाइयों को और बढ़ा दिया है. इस बीच नगर पंचायत द्वारा प्रभावित वार्डों में टैंकर से पानी उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई लेकिन इससे लोगों क़ी जरूरतें पूरी नहीं हो पा रही हैं. मामले में जेई सूरज कुमार ने बताया कि खराब मोटर को निकाल कर रिपेयरिंग के लिए भेजा गया है. जल्द ही जलापूर्ति बहाल कर दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है