Jehanabad : नुक्कड़ नाटक, रैली के माध्यम से वोटरों को किया जा रहा जागरूक
आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन को सफल, निष्पक्ष एवं अधिकतम मतदान सुनिश्चित करने की दिशा में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा के निर्देशानुसार स्वीप कोषांग द्वारा अरवल जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को जन-जन तक पहुँचाने हेतु लगातार अभियान जारी है.
अरवल. आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन को सफल, निष्पक्ष एवं अधिकतम मतदान सुनिश्चित करने की दिशा में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा के निर्देशानुसार स्वीप कोषांग द्वारा अरवल जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को जन-जन तक पहुँचाने हेतु लगातार अभियान जारी है. स्वीप कोषांग के तहत आज ईटवाँ, हसनपुर पिपरा एवं रामपुर चौरम में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. नुक्कड नाटक के प्रस्तुति में नारायण युवा कला जत्था द्वारा बताया गया कि पहले मतदान फिर जलपान करें. 11 नवम्बर को अपने मतदान क्षेत्र में घर आकर अपने क्षेत्र व अपने बच्चों के भविष्य के विकास के लिए अवश्य मतदान करें. साथ ही मतदान केन्द्रों पर वृद्धजन एवं विकलांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर्स एवं ट्राई साईकिल की व्यवस्था की जायेगी. नाटक के माध्यम से मतदाताओं से अपील की गई कि वैसे व्यक्ति जो बाहर रहकर कार्य कर रहे हैं. स्वीप कोषांग के अंतर्गत घर-घर दस्तक अभियान, मतदाता रैली एवं जागरूकता संदेशों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित किया जा रहा है. जीविका दीदियो ने अरवल विधानसभा क्षेत्र के बैदराबाद, अमरा, लोदीपुर, कामता, मसुदा, बेलसार, जयपुर, सानवर्षा के साथ अन्य गांवों में जीविका दीदियों एवं स्थानीय जनता की सहभागिता में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
