Jehanabad : दीपाें की रोशनी से जगमग हुए गांव और शहर

खुशियों का त्यौहार दीपावली हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया. घर-घर दीप जलाये गये, आतिशबाजी हुई. इसके पहले श्रद्घा के साथ मां लक्ष्मी का पूजन किया गया और एक दूसरे को गले लगकर दीवाली की बधाइयां दी गयी.

By MINTU KUMAR | October 21, 2025 10:37 PM

अरवल.

खुशियों का त्यौहार दीपावली हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया. घर-घर दीप जलाये गये, आतिशबाजी हुई. इसके पहले श्रद्घा के साथ मां लक्ष्मी का पूजन किया गया और एक दूसरे को गले लगकर दीवाली की बधाइयां दी गयी. दीपावली के दौरान लोगों में उत्साह चरम पर देखा गया. शहर से लेकर गावों तक माँ लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित की गयी. सोमवार को दोपहर बाद से माँ लक्ष्मी के प्रतिमा को पूजा अर्चना के साथ आम लोगों के दर्शन के लिए खोल दिया गया. उसके बाद संध्या होते ही लोग अपने अपने घरों में पूजा अर्चना के बाद पहले कुल देव उसके बाद देवता को दीप दिखाने के बाद अपने अपने घरों को दीपो से सजाया. शुभ मुहूर्त में घरों, मंदिरों, पंडालों और प्रतिष्ठानों में विघ्र विनाशक गणेश जी और माता लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा अर्चना की गई. वहीं शाम होते ही आतिशबाजी से आसमान सतरंगी हो गया. धरती और आसमान का नजारा देखते ही बन रहा था. प्रकाश पर्व दीपावली को लेकर लोग कई दिन से तैयारी कर रहे थे. दीपावली के पूर्व से ही हर आयु वर्ग के लोगों में खूब उत्साह रहा. घरों की साफ-सफाई के बाद लोगों ने रविवार को बाजार का रुख किया. किसी ने पूजन का सामान खरीदा तो किसी ने लक्ष्मी-गणेश जी की मूर्ति. साथ में मिठाई और पटाखों की भी खरीदारी की गई. सोमवार को घरों में महिलाओं ने सुबह पकवान बनाए. शाम को घर के बड़े-बुजुर्गों ने स्नान कर घरों और दुकानों में शुभ मुहूर्त में पूजन किया. स्थानीय मंदिरों में भी विद्युत झालरों से सजावट की गई थी. घरों-प्रतिष्ठानों में रंगोली बनाने के साथ दीप जलाए गए. बच्चों ने जमकर आतिशबाजी की.आधी रात तक शहर से लेकर गांव तक त्योहार का धूम-धड़ाका होता रहा.

दिवाली पर मंदिरों में रहा खास इंतजाम शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में सभी देवी मंदिरों में विशेष रूप से सजाया गया था. कहीं-कहीं देवी मंदिर के प्रांगण में ही प्रतिमा स्थापित कर लक्ष्मी पूजन किया गया. इस दौरान मंदिर को दीयो व झालरों से आकर्षक रूप से सजाया गया था. मंदिर की छंटा देखते ही बन रही थी. शाम होते हैं दीपदान करने श्रद्धालु मंदिर में आने लगे थे. दीपावली के अवसर पर लोगों ने अपने घरों को रंगोली से सजाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है