Jehanabad : उत्पाद अधीक्षक के सुमेरा स्थित घर पर विजिलेंस की टीम ने मारा छापा

जहानाबाद जिले के टेहटा थाना क्षेत्र के सुमेरा गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब विजिलेंस की टीम ने औरंगाबाद के उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद के घर छापेमारी करने पहुंची.

By MINTU KUMAR | November 23, 2025 10:16 PM

जहानाबाद/मखदुमपुर. जहानाबाद जिले के टेहटा थाना क्षेत्र के सुमेरा गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब विजिलेंस की टीम ने औरंगाबाद के उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद के घर छापेमारी करने पहुंची. सुमेरा में अनिल कुमार आजाद का घर है. इस मामले में टेहटा के थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि रविवार को विजिलेंस की टीम सुमेरा गांव में औरंगाबाद में मद्य निषेध में कार्यरत और सुमेरा गांव निवासी अनिल कुमार आजाद के घर छापेमारी करने पहुंची थी. उन्होंने बताया कि घर से विजिलेंस की टीम को क्या कुछ मिला, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. इधर प्राप्त जानकारी के अनुसार औरंगाबाद के उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आज़ाद के जहानाबाद जिले के मखदुमपुर प्रखंड अंतर्गत सुमेरा गांव (चाइल्ड जी पब्लिक स्कूल के पास) के अलावा पटना के शिवपुरी में उनके आवास तथा औरंगाबाद में दो जगहों पर कार्यालय (बरावन रोड, हनुमान बिगहा) और किराये के घर (डॉ केके सिंह अस्पताल के पास) छापेमारी की गयी है. छापेमारी के दौरान टीम के द्वारा दस्तावेज़, बैंक विवरण और संपत्तियों से जुड़े रिकॉर्ड खंगाले गये हैं. अनिल पर आय से 1.58 करोड़ रुपये अधिक संपत्ति जमा करने का आरोप है. विजिलेंस के अधिकारियों का कहना है कि आगे की कानूनी कार्रवाई तलाशी में मिले सबूतों के आधार पर तय की जायेगी. वहीं सुमेरा के ग्रामीणों ने बताया कि जब विजिलेंस की टीम अचानक गांव में पहुंची तो पूरे गांव में हड़कम्प मच गया. ग्रामीणों ने कहा कि वे अपने गांव में नहीं रहते हैं. हालांकि कुछ दिन पूर्व भतीजे की शादी समारोह में वे भाग लेने गांव में आए थे. छापेमारी के बाद पूरे जिले में विजिलेंस द्वारा औरंगाबाद के उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद के घर पर की गयी विजिलेंस की छापेमारी की चर्चा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है