Jehanabad : अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने महिला को रौंदा, मौत

गुरुवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली एक महिला को अनियंत्रित स्कॉर्पियो वाहन ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. यह दर्दनाक हादसा महेंदिया थाना क्षेत्र के उसरी पंचायत अंतर्गत गेहुआबिगहा गांव के पास हुआ. बताया जाता है कि 42 वर्षीय महिला, पति गोरख यादव उर्फ राजकुमार यादव की पत्नी, रोजाना की तरह सुबह टहलने के लिए महेंदिया-करपी मार्ग पर निकली थीं.

By MINTU KUMAR | October 16, 2025 10:10 PM

कलेर. गुरुवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली एक महिला को अनियंत्रित स्कॉर्पियो वाहन ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. यह दर्दनाक हादसा महेंदिया थाना क्षेत्र के उसरी पंचायत अंतर्गत गेहुआबिगहा गांव के पास हुआ. बताया जाता है कि 42 वर्षीय महिला, पति गोरख यादव उर्फ राजकुमार यादव की पत्नी, रोजाना की तरह सुबह टहलने के लिए महेंदिया-करपी मार्ग पर निकली थीं. इसी दौरान करपी की ओर से तेज रफ्तार में आ रही स्कॉर्पियो ने उन्हें कुचल दिया. हादसे में महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. शोरगुल सुनकर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और बताया कि पूरब दिशा की ओर से एक स्कॉर्पियो गाड़ी तेजी से जाती देखी गयी थी, संभवतः उसी ने यह दुर्घटना की. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने महेंदिया-करपी-शहरतेलपा मार्ग को कुछ देर के लिए जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. ग्रामीणों का आरोप था कि सड़क पर वाहनों की गति पर कोई नियंत्रण नहीं है, जिससे ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. ग्रामीणों ने बताया कि मृतका के एक पुत्र और तीन पुत्रियां हैं। एक पुत्री की शादी इसी वर्ष हुई थी. वहीं थानाध्यक्ष चंदन कुमार झा ने बताया कि वाहन मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने यूडी प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है