Jehanabad : दो युवकों के बीच हुई मारपीट, एक गंभीर
काको मुख्य बाजार में मंगलवार की शाम सुरेश चौधरी और मंटी कुमार के बीच विवाद हिंसक झड़प में बदल गया.
काको. काको मुख्य बाजार में मंगलवार की शाम सुरेश चौधरी और मंटी कुमार के बीच विवाद हिंसक झड़प में बदल गया. दोनों पहले हंसी-मज़ाक कर रहे थे, लेकिन अचानक कहासुनी बढ़ गई और देखते ही देखते हाथापाई तक पहुंच गयी. झड़प के दौरान दोनों ने सड़क किनारे रखी ईंट-पत्थर उठाकर एक-दूसरे पर हमला कर दिया. इस हमले में सुरेश चौधरी गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गये. स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों युवकों को अलग किया और तुरंत पुलिस को सूचना दी. गंभीर रूप से घायल सुरेश चौधरी को स्थानीय लोगों ने पीएचसी काको पहुँचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल, जहानाबाद रेफर कर दिया. स्थानीय लोगों के अनुसार, दोनों युवक काफी समय से एक साथ काम कर रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही काको थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
