Jehanabad : पूरान गांव से कट्टा के साथ दो युवक गिरफ्तार, गये जेल
स्थानीय थाना क्षेत्र के पूरान गांव से कट्टा के साथ पूरान गांव निवासी अनिल कुमार तथा अंकित कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष सचिन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कांड संख्या 130/ 25 के सिलसिले में अनिल कुमार को गिरफ्तार करने पुलिस गयी हुई थी.
करपी
. स्थानीय थाना क्षेत्र के पूरान गांव से कट्टा के साथ पूरान गांव निवासी अनिल कुमार तथा अंकित कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष सचिन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कांड संख्या 130/ 25 के सिलसिले में अनिल कुमार को गिरफ्तार करने पुलिस गयी हुई थी. अनिल कुमार के द्वारा मोबाइल के फेसबुक पर देसी कट्टा के साथ कई फोटो खिंचवाया गया था. अनिल कुमार से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि कट्टा अपने दोस्त अंकित कुमार को छुपाने के लिए दे दिया है. अनिल कुमार की निशानदेही पर पुलिस अंकित कुमार के घर में भी छापेमारी अभियान चलाई. छापेमारी के क्रम में अंकित कुमार को भागते हुए पकड़ लिया गया. पूछताछ करने पर बताया कि मकान में छुपा कर कट्टा रखे हुए हैं. पुलिस ने कट्टा बरामद कर लिया तथा दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
