Jehanabad : अलग-अलग जगहों पर करेंट लगने से दो की गयी जान

सदर थाना क्षेत्र के वार्ड नं सात जनकपुर धाम में बिजली के करेंट लगने से 35 वर्षीय मो खुर्शीद आलम की मृत्यु घटनास्थल पर हो गयी.

By MINTU KUMAR | June 20, 2025 11:07 PM

अरवल.

सदर थाना क्षेत्र के वार्ड नं सात जनकपुर धाम में बिजली के करेंट लगने से 35 वर्षीय मो खुर्शीद आलम की मृत्यु घटनास्थल पर हो गयी. मृत्यु के बाद अगल-बगल के लोगों के द्वारा सूचना पुलिस को दिया गया. सदर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार चौधरी ने बताया कि मृतक पालीगंज के रहने वाला है पिछले 14 वर्षों से अरवल में रहकर सब्जी बिक्री करता था एवं यहीं पर रहता था. इस मामले में मृतक के परिजन के बयान पर सदर थाने में यूडी केस दर्ज करते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. अरवल. वहीं सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बालापर गांव में करेंट लगने से पति की मौत हो गयी. जबकि पत्नी गंभीर रूप से झुलस गयी. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बालापर निवासी विष्णुदेव मांझी की पत्नी संजू देवी घर में काम कर रही थी. इसी दौरान वह करेंट की चपेट में आ गयी. पत्नी को करेंट की चपेट से बचाने के लिए पति ने बिजली के तार को पकड़ लिया, जिसके कारण पति भी गंभीर रूप से करेंट की चपेट में आ गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है