Jehanabad : रतनी में धोखाधड़ी के मामले में आरोपित सहित दो वारंटी धराये

शकुराबाद थाने की पुलिस ने पांडेयचक गांव में छापेमारी कर धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी संजय यादव बताया जाता है. थानाध्यक्ष अनंत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध धोखाधड़ी के एक मामले में इन पर प्राथमिकी दर्ज था लेकिन यह फरार चल रहे थे.

By MINTU KUMAR | November 26, 2025 10:36 PM

रतनी/हुलासगंज. शकुराबाद थाने की पुलिस ने पांडेयचक गांव में छापेमारी कर धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी संजय यादव बताया जाता है. थानाध्यक्ष अनंत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध धोखाधड़ी के एक मामले में इन पर प्राथमिकी दर्ज था लेकिन यह फरार चल रहे थे. गुप्त सूचना मिली कि यह अपने घर पर रह रहे हैं. इसके बाद इन्हें घर से गिरफ्तार कर लाया गया वहीं पुलिस ने श्रीबिगहा गांव में छापेमारी कर वारंटी रामचरित्र यादव व नोआवां गांव में छापेमारी कर वारंटी मुन्ना शर्मा को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी लोगों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वहीं हुलासगंज में एसपी के निर्देश पर फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए मुरगांव निवासी फरार वारंटी पिंटू कुमार को उसके गांव से ही गिरफ्तार कर लिया.

महिला बोगी में यात्रा करते 11 पुरुष पकड़ाये

जहानाबाद नगर. पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ द्वारा चलाये गये जांच अभियान के दौरान महिला बोगी में यात्रा करते 11 पुरुष यात्री को पकड़ा गया है. पकड़े गये सभी पर रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए रेलवे कोर्ट भेजा गया है. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप यादव ने बताया कि जांच अभियान के क्रम में महिला बोगी में यात्रा करते 11 पुरूष यात्री को पकड़ा गया है जिसे रेलवे कोर्ट गया भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है