Jehanabad : उत्तरी दौलतपुर में पिकअप वैन की बैट्री चोरी कर भाग रहे दो चोर धराये

नगर थाना क्षेत्र के उत्तरी दौलतपुर में खड़ी पिकअप वैन की बैट्री चोरी करने के प्रयास में लगे दो चोरों को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथ दबोच लिया.

By MINTU KUMAR | December 3, 2025 10:28 PM

जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के उत्तरी दौलतपुर में खड़ी पिकअप वैन की बैट्री चोरी करने के प्रयास में लगे दो चोरों को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथ दबोच लिया. पकड़े गये चोरों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के वभना निवासी शिवकुमार और रामबाबू के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के संबंध में बताया गया कि पटना जिले के दुल्हिन बाजार थाना अंतर्गत सुल्तानपुर करैया निवासी राजकुमार उत्तरी दौलतपुर में किराए पर रहते हैं. वे परिवार के भरण-पोषण के लिए पिकअप वैन चलवाते हैं. बुधवार की अल सुबह जब वे वाहन को चेक करने पहुंचे तो बैट्री गायब मिली. आसपास पूछताछ के बावजूद कुछ पता नहीं चल सका. शक के आधार पर लोगों ने वाहन बैट्री की खोजबीन शुरू की और पटना-गया रोड स्थित ईदगाह के पास प्लास्टिक बोरे में बैट्री जैसी वस्तु लेकर जाते दो व्यक्तियों को रोका. पूछताछ में दोनों सटीक जवाब नहीं दे सके, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने दोनों को बैट्री सहित गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है तथा उन्हें जेल भेजने की प्रक्रिया जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है