Jehanabad : 38.5 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
पुलिस को किसी ने गुप्त सूचना शुक्रवार को दी थी कि किंजर में अंग्रेजी शराब की बिक्री की जाती है.
किंजर. पुलिस को किसी ने गुप्त सूचना शुक्रवार को दी थी कि किंजर में अंग्रेजी शराब की बिक्री की जाती है. प्राप्त सूचना एवं सत्यापन तथा आवश्यक कार्रवाई के लिए एसपी डॉ इमामुल हक मैग्नू के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर किंजर ग्राम निवासी प्रिंस कुमार पिता विलेन्द्र पासवान एवं किंजर बाजार निवासी दीपक कुमार पिता महेंद्र प्रसाद के घर पर शुक्रवार की रात्रि में ही विधिवत छापेमारी की गई जिसमें प्रिंस कुमार के घर से सिग्नेचर कंपनी का 750 एमएल का दो बोतल, एंपोरियम ब्लू का 750 एमएल का सात बोतल, मैक डॉवेल का 180 एमएल का 15 बोतल कुल 9.450 लीटर अंग्रेजी शराब एवं दीपक कुमार के घर से इंपीरियल ब्लू कंपनी का 750 एमएल का 24 बोतल, इंपीरियल ब्लू कंपनी का 375 एमएल 24 बोतल, आरएस कंपनी का 750 एमएल का तीन बोतल कुल 38.7 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद कर जब्त किया गया. इस संबंध में किंजर थाना कांड संख्या 124 / 25 धारा 30ए बिहार मध्य निषेध एवं उत्पाद संशोधन अधिनियम 2018 के तहत दर्ज किया गया है. गिरफ्तार किए गए युवक प्रिंस कुमार एवं दीपक कुमार को न्यायालय में प्रस्तुत करने की कार्रवाई थानाध्यक्ष द्वारा की जा रही है. अंग्रेजी शराब बरामद के मामले में किंजर पुलिस को काफी लंबे समय बाद यह उपलब्धि मिली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
