Jehanabad : मवेशी को बचाने में बाइक दुर्घटनाग्रस्त दो लोग हुए जख्मी
करपी में मंगलवार की सुबह एक सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल हो गये. दोनों राजद कार्यालय के उद्घाटन समारोह में भाग लेने जा रहे थे.
वंशी. करपी में मंगलवार की सुबह एक सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल हो गये. दोनों राजद कार्यालय के उद्घाटन समारोह में भाग लेने जा रहे थे. घायलों की पहचान गया जिले के टेकारी निवासी जयनंदन यादव और अशोक यादव के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार दोनों युवक बाइक से करपी की ओर जा रहे थे. इसी दौरान पेट्रोल पंप के पास सड़क पार कर रही भैंस को बचाने के प्रयास में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गयी. हादसे में दोनों घायल हो गये, जबकि जयनंदन यादव के सिर में गंभीर चोट आयी और वह मौके पर ही बेहोश हो गये.
लोगों की मदद से दोनों को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करपी पहुंचाया गया. वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जयनंदन यादव को गंभीर स्थिति में बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल अरवल रेफर कर दिया. चिकित्सकों के अनुसार उनके माथे में गहरी चोट है और कान से खून निकल रहा था. परिजनों ने बताया कि सदर अस्पताल में उनका सीटी स्कैन कराया जा रहा है. वहीं, अशोक यादव को मामूली चोटें आई हैं. उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों की मदद कर मानवीय संवेदना का परिचय दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
