Jehanabad : सड़क दुर्घटनाओं में बुजुर्ग समेत दो लोगों की गयी जान

पटना-गया राष्ट्रीय राजमार्ग-22 पर कड़ौना थाना क्षेत्र में मंगलवार को हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक बुजुर्ग समेत दो लोगों की मौत हो गयी

By MINTU KUMAR | November 25, 2025 10:44 PM

जहानाबाद

. पटना-गया राष्ट्रीय राजमार्ग-22 पर कड़ौना थाना क्षेत्र में मंगलवार को हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक बुजुर्ग समेत दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं, इन दुर्घटनाओं में पांच अन्य लोग घायल हो गये. घायलों में चार को चिंताजनक स्थिति में पीएमसीएच पटना रेफर किया गया है, जबकि एक युवक का इलाज जहानाबाद सदर अस्पताल में चल रहा है. पहला हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुठेर गांव के समीप हुआ. जानकारी के अनुसार, गया जिले के कुजापी से शादी समारोह में शामिल होकर लौट रही बारात पार्टी की कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी. इस हादसे में कार पर सवार नीरज कुमार (शिक्षक) की मौत हो गयी, जबकि ड्राइवर सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायल पटना जिले के मसौढ़ी अनुमंडल अंतर्गत भगवानगंज के रहने वाले बताए जा रहे हैं. बारात भगवानगंज से कुजापी गयी थी और विवाह समारोह संपन्न होने के बाद वापसी के दौरान यह हादसा हुआ. घटना की सूचना मिलते ही कड़ौना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सदर अस्पताल, जहानाबाद लाया गया. यहां नीरज कुमार को मृत घोषित कर दिया गया. अन्य चार घायलों में कार चालक गुड्डू अंसारी, सोनू पंडित, रंजीत कुमार और रंजन कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. खबर से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया और शादी की खुशियां मातम में बदल गयी.

दूसरी दुर्घटना लोदीपुर गांव के समीप हुई. यहां तेज रफ्तार बाइक सवार गौतम कुमार ने सड़क पार कर रहे बुजुर्ग चनकी सिंह को टक्कर मार दी. दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां बुजुर्ग की गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. बाइक सवार का इलाज जारी है. कड़ौना थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों मामलों में मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। दुर्घटनाओं के कारणों की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है