Jehanabad : अलग-अलग जगहों पर तालाब में डूबने से दो की गयी जान
शाहपुर पंचायत अंतर्गत भागलपुर गांव स्थित तालाब के पानी में डूबने से 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक शाहपुर पंचायत के पूर्व मुखिया के भाई भागलपुर गांव के मुंशी मांझी बताया जाता है.
घोसी/रतनी. शाहपुर पंचायत अंतर्गत भागलपुर गांव स्थित तालाब के पानी में डूबने से 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक शाहपुर पंचायत के पूर्व मुखिया के भाई भागलपुर गांव के मुंशी मांझी बताया जाता है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक अपने घर से काम की तलाश में बीते रविवार को निकला था और रात्रि तक अपने घर वापस नहीं आया तभी उसके परिजन खोजबीन करने लगे, तभी सोमवार की संध्या भागलपुर गांव स्थित तालाब में मृतक के शव को आसपास के लोगों द्वारा पानी में उपलाया हुआ देखा गया, फिर इसकी सूचना आसपास के लोगों को दिया गया. सूचना पाकर आसपास के लोग जुटे तब मृतक की पहचान भागलपुर गांव के मुन्शी मांझी के रूप में की गई, फिर इसकी सूचना घोसी थाने को दिया गया. सूचना पाकर घोसी थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पानी से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया. मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं रतनी के परसबिगहा थाना क्षेत्र के लाखापुर गांव स्थित तालाब में गिरने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक लाखापुर गांव निवासी चनारिक मांझी का पुत्र संतोष मांझी (35 वर्ष) बताया जाता है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त युवक तालाब के पास शौच के लिए गया था तभी उसका पैर फिसल गया और गहरे पानी में चला गया. हालांकि युवक को डूबता देख गांव के लोग जुटे और उसे निकालने के लिए तालाब में कूद पड़े. काफी मशक्कत के बाद अचेत अवस्था में उसे बाहर निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. हालांकि घटना की सूचना थाने की पुलिस को दी गयी सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेजा जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. इधर मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रो कर हाल-बेहाल हो रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
