Jehanabad : अनियंत्रित डंपर की चपेट में आने से इंटर के दो छात्रों की गयी जान

सदर थाना क्षेत्र के एनएच 139 महावीर चौक के समीप पटना-औरंगाबाद मुख्य मार्ग पर पटना की ओर से आ रही अनियंत्रित डंपर चालक के द्वारा साइकिल सवार इंटर के दो छात्र को रौंद दिया

By MINTU KUMAR | August 19, 2025 10:55 PM

अरवल. सदर थाना क्षेत्र के एनएच 139 महावीर चौक के समीप पटना-औरंगाबाद मुख्य मार्ग पर पटना की ओर से आ रही अनियंत्रित डंपर चालक के द्वारा साइकिल सवार इंटर के दो छात्र को रौंद दिया जिसमें साइकिल सवार दोनों इंटर के छात्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना मंगलवार की दोपहर 12 बजे के करीब के है. सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष मो अली साबरी, ट्रैफिक थानाध्यक्ष एवं सदर थाने के पुलिस पदाधिकारी जवान घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों शव को घटनास्थल से उठाकर सदर अस्पताल पहुंचाया. घटना की सूचना मिलते ही सदर अस्पताल में दोनों मृतक छात्र के परिजन पहुंचे एवं शव को देखकर दहाड़ मार कर रोने बिलखने लगे, जिसके कारण सदर अस्पताल का पूरा परिसर में मातम छा गया. दोनों छात्र के परिजन के रो-रोकर बुरा हाल था. मृतक इंटर के छात्र की पहचान 18 वर्षीय दीवाकर कुमार पिता राजीव रंजन, प्रसादी इंग्लिश और 18 वर्षीय रिशु कुमार पिता सुनील साव, प्रसादी इंग्लिश निवासी के रूप में की गयी है. इस घटना के बाद प्रसादी इंग्लिश गांव में मातम पसर गया है. एक ही गांव के दो छात्र के सड़क दुर्घटना में हुई मौत गांव के लोगों में चर्चा बना हुआ है. सभी लोग सदमे में डूबे हुए हैं एवं गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. मृतक छात्र के परिजन ने बताया कि दोनों छात्र इंटर में पढ़ाई करता था. घर से पढ़ाई करने के लिए प्लस टू जीए उच्च विद्यालय अरवल शहर आया था. पढ़ाई करके घर वापस लौट रहा था, तभी अनियंत्रित डंपर चालक के द्वारा टक्कर मार दिया गया जिसमें दोनों छात्र की मृत्यु हुई है. घटना के बाद सदर अस्पताल में अपनों को ढूंढने के लिए परिजन इधर से उधर भटकते दिखे. दुर्घटना में शव खून से इतना लतपथ हो चुका था कि पहचान करने में भी दिक्कत हो रही थी. सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि सड़क दुर्घटना में प्रसादी इंग्लिश के इन्टर दो छात्र की मृत्यु हुई है. दोनों शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. उसके बाद दोनों छात्र के शव को परिजन को सौंप दिया गया है. साथ ही बताया कि छात्र को टक्कर मार कर भाग रहे डंपर को महेंदिया के समीप से जब्त कर लिया गया है और डंपर चालक को गिरफ्तार कर सदर थाना लाया गया है. इस मामले में मृतक के परिजन के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है