Jehanabad : दो बाइकों की टक्कर में दो घायल

वभना-शकुराबाद मुख्य मार्ग स्थित परसबिगहा थाना क्षेत्र के छोटकी चैनपुरा गांव के समीप बाइक की आमने-सामने टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

By MINTU KUMAR | October 16, 2025 10:45 PM

रतनी. वभना-शकुराबाद मुख्य मार्ग स्थित परसबिगहा थाना क्षेत्र के छोटकी चैनपुरा गांव के समीप बाइक की आमने-सामने टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में कखौरा गांव निवासी छोटेलाल सिंह व एक अन्य लोग शामिल हैं. बताया जाता है कि छोटेलाल सिंह अपने बुलेट पर सवार होकर जहानाबाद से शकुराबाद थाने में लक्ष्मी पूजा के लाइसेंस लेने के लिए आ रहे थे, तभी जैसे ही छोटकी चैनपुरा गांव के समीप पहुंचे. वैसे ही विपरीत दिशा से आ रही बाइक से आमने-सामने टक्कर हो गयी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गये. हालांकि स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए दोनों लोगों को सदर अस्पताल जहानाबाद भेजा.

कई मामलों का आरोपित धराया

मखदुमपुर. पुलिस ने लड़ौआ मोड़ के समीप से कई मामले के आरोपित को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष दिवाकर विश्वकर्मा ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लड़ौआ मोड़ के समीप से सागर कुमार को गिरफ्तार किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है