Jehanabad : ट्रक की चपेट में आने से दो सगे भाइयों की गयी जान
महेंदिया थाना क्षेत्र के सोहसा-मैनपुरा मोड़ के पास रविवार की सुबह एक अनियंत्रित ट्रक ने मोपेड सवार दो सगे भाइयों को रौंद दिया, जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतकों की पहचान सोहसा गांव निवासी अब्दुल कलाम (65) और उनके छोटे भाई अब्दुल क्यूम (55) के रूप में हुई है. दोनों सिलाई का काम करते थे
कलेर.
महेंदिया थाना क्षेत्र के सोहसा-मैनपुरा मोड़ के पास रविवार की सुबह एक अनियंत्रित ट्रक ने मोपेड सवार दो सगे भाइयों को रौंद दिया, जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतकों की पहचान सोहसा गांव निवासी अब्दुल कलाम (65) और उनके छोटे भाई अब्दुल क्यूम (55) के रूप में हुई है. दोनों सिलाई का काम करते थे और कलेर व बेलसार में उनकी अलग-अलग टेलरिंग की दुकानें थीं. प्रतिदिन की तरह रविवार को भी वे दुकान के लिए साथ निकले थे. जानकारी के अनुसार शनिवार रात अब्दुल कलाम एक रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने बेलसार गये थे. सुबह भाई को साथ लेकर कलेर की ओर लौट रहे थे तभी मैनपुरा मोड़ के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे खड़े दोनों को कुचल दिया. हादसे की सूचना मिलते ही सोहसा, मैनपुरा, चंदा व आसपास के ग्रामीण भारी संख्या में जुट गये और माहौल तनावपूर्ण हो गया. इसकी जानकारी मिलते ही बीडीओ मनोज कुमार, डीएसपी कृति कमल, अंचल निरीक्षक रतन कुमार झा, महेंदिया थानाध्यक्ष चंदन कुमार झा सहित कई पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर स्थिति को सामान्य कराया. बीडीओ मनोज कुमार ने मृतक परिवारों को पारिवारिक लाभ सहित अन्य सरकारी मुआवजा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. प्रशासन ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल अरवल भेज दिया है. हादसे के बाद गांव में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
