Jehanabad : मारपीट के आरोपित सहित दो गिरफ्तार

शकुराबाद थाने की पुलिस ने विभिन्न मामलों में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इस बाबत थानाध्यक्ष अनंत कुमार ने बताया कि मारपीट के एक आरोपी को पटना जिले के खेमनीचक से गिरफ्तार किया गया है.

By MINTU KUMAR | December 16, 2025 11:08 PM

रतनी. शकुराबाद थाने की पुलिस ने विभिन्न मामलों में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इस बाबत थानाध्यक्ष अनंत कुमार ने बताया कि मारपीट के एक आरोपी को पटना जिले के खेमनीचक से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार युवक फौलादपुर गांव निवासी रामजी पंडित बताया जाता है. इसके विरुद्ध मारपीट के मामले में प्राथमिकी दर्ज था लेकिन यह लंबे समय से फरार चल रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे पटना से गिरफ्तार कर थाने लाया जहां से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वहीं शकुराबाद बाजार से शराब के नशे में धूत एक शराबी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार युवक सेसंबा गांव निवासी पवन मिश्रा बताया जाता है. युवक को ब्रेथ एनालाइजर से जांच करने के बाद शराब पीने की पुष्टि होने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है