jehanabad news : रेलवे लाइन के किनारे बने वैकल्पिक मार्ग हुए जर्जर, आना-जाना हुआ मुश्किल

jehanabad news : तीन जगह टूटा है नाले का ढक्कन, हादसे का खतरा

By SHAILESH KUMAR | April 20, 2025 10:39 PM

जहानाबाद सदर. शहर के दक्षिणी दौलतपुर के रास्ते रेलवे लाइन के बगल से होकर अस्पताल मोड़ पर निकलने वाला वैकल्पिक मार्ग इन दिनों काफी जर्जर हो गया है.

इस वजह से वाहनों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वैकल्पिक मार्ग पर छोटे-छोटे वाहनों का आना-जाना लगा रहता था, लेकिन अस्पताल मोड़ से लेकर रेलवे लाइन तक सड़क जर्जर हो गयी है. वहीं रेलवे लाइन के बगल से गुजरने वाले इस मार्ग में तीन जगहों पर नाले का ढक्कन टूटा हुआ है, जो काफी खतरनाक बन गया है. वाहनों के आवागमन होने पर हादसा होने की भी संभावना बनी रहती है. ज्ञात हो कि जहानाबाद-अरवल मुख्य मार्ग पर राजाबाजार में बना रेलवे अंडरपास के नीचे जब जाम लग जाता है, तब छोटे-छोटे वाहन रेलवे लाइन के बगल से होकर अस्पताल मोड़ पर निकल जाते हैं. जाम लगने पर यह मार्ग काफी सहायक हो जाता है, लेकिन इन दिनों जर्जर हो जाने के कारण लोगों का आना-जाना मुश्किल होता जा रहा है.

बड़ी आबादी को हो रही है परेशानी

अस्पताल मोड़ से होकर दक्षिणी दौलतपुर जाने वाली यह वैकल्पिक मार्ग के जर्जर हो जाने की वजह से बड़ी आबादी को इन दिनों परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दक्षिणी दौलतपुर के साथ हनुमान नगर, राजाबाजार, शिक्षक कॉलोनी एवं बाईपास पर बने घरों के लोग इस मार्ग से होकर ही बाजार आते-जाते हैं लेकिन सड़क जर्जर हो जाने के कारण लोगों को अब मार्ग बदलकर जाना पड़ रहा है. दो पहिया चालक एवं ऑटो चालकों के लिए यह मार्ग काफी सहायक सिद्ध हो जाता है, जब रेलवे अंडरपास के नीचे जाम लग जाती है लेकिन नाले का ढक्कन रास्ते में खुले रहने एवं सड़क जर्जर हो जाने की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तथा दुर्घटना होने की भी संभावना बनी रहती है.

क्या कहते हैं पदाधिकारी

नगर परिषद क्षेत्र में बहुत सारी योजनाओं पर काम चल रहा है. वैकल्पिक मार्ग पर भी काम कराया जायेगा. जानकारी मिल रही है कि सड़क जर्जर हो गयी है. शीघ्र ही इसे बनवाने का प्रयास किया जायेगा.

दीनानाथ सिंह, इओ, नगर परिषद, जहानाबाद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है