Arwal Election News : निर्वाचन कार्यों में पूरी निष्ठा, पारदर्शिता और तत्परता बरती जाये : मुख्य सचिव
विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत मुख्य सचिव, बिहार, पटना की अध्यक्षता में सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गयी.
Arwal Election News : अरवल. विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत मुख्य सचिव, बिहार, पटना की अध्यक्षता में सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी बनाने के लिए विधि-व्यवस्था संधारण, निर्वाचन कार्यों की तैयारी और सुरक्षा व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि सभी जिला प्रशासन और पुलिस विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी भी अप्रिय घटना या बाधा की संभावना न रहे. उन्होंने विशेष रूप से सभी शस्त्रों का सत्यापन कर त्वरित रूप से शत-प्रतिशत जमा कराने तथा किसी भी व्यक्ति के पास बिना सत्यापित या अनुमति प्राप्त शस्त्र न रहने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश दिया. बैठक में संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान, बल की तैनाती, फ्लैग मार्च की योजना, असामाजिक गतिविधियों पर नियंत्रण और शांति बनाये रखने के उपायों की भी समीक्षा की गयी. मुख्य सचिव ने सभी जिलों को निर्देशित किया कि निर्वाचन कार्यों में पूर्ण निष्ठा, पारदर्शिता और तत्परता बरती जाये तथा आयोग द्वारा निर्धारित मानक संचालन प्रक्रियाओं का सख्ती से पालन हो. इस अवसर पर उपविकास आयुक्त शैलेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे. उन्होंने प्रत्येक जिला प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये, ताकि मतदान के दिन सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित हों और प्रत्येक मतदाता को सुरक्षित एवं प्रेरक वातावरण में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अवसर मिले. बैठक में निर्वाचन तैयारियों की लगातार निगरानी और सभी प्रक्रियाओं की पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
