Jehanabad : राजस्व महाअभियान को लेकर कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण

प्रखंड मुख्यालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में शुक्रवार को राजस्व महाअभियान को सफल बनाने को लेकर राजस्व कर्मचारी एवं अमीन को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. आयोजित प्रशिक्षण अंचल अधिकारी सुधीर तिवारी एवं राजस्व पदाधिकारी राहुल कुमार के द्वारा दिया गया.

By MINTU KUMAR | August 8, 2025 10:48 PM

घोसी. प्रखंड मुख्यालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में शुक्रवार को राजस्व महाअभियान को सफल बनाने को लेकर राजस्व कर्मचारी एवं अमीन को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. आयोजित प्रशिक्षण अंचल अधिकारी सुधीर तिवारी एवं राजस्व पदाधिकारी राहुल कुमार के द्वारा दिया गया. सीओ ने बताया कि राजस्व महा अभियान को सफल बनाने को लेकर राजस्व कर्मचारी, विकास मित्र, स्वच्छता पर्यवेक्षक, पंचायत रोजगार सेवक, कार्यपालक सहायक, किसान सलाहकार, विशेष सर्वेक्षण अमीन एवं अंचल अमीन को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. साथ ही उन्होंने बताया कि जमीन के कागजात में सुधार कराने के लिए 16 अगस्त से 20 सितंबर तक यह अभियान चलाया जायेगा. इसके लिए राजस्व कर्मचारी द्वारा घर घर जाकर रैयतों से मिलकर जमीन के कागजात को सुधारने का काम किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है