Jehanabad News : सेवनन में स्वच्छताकर्मियों को ठोस व तरल अवशिष्ट प्रबंधन का प्रशिक्षण

जिला जल एवं स्वच्छता समिति के आदेश के आलोक में सदर प्रखंड के सेवनन पंचायत भवन में एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया.

By SHAH ABID HUSSAIN | January 15, 2026 10:26 PM

जहानाबाद नगर. जिला जल एवं स्वच्छता समिति के आदेश के आलोक में सदर प्रखंड के सेवनन पंचायत भवन में एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान सेवनन पंचायत में कार्यरत सभी स्वच्छता कर्मियों को ठोस एवं तरल अवशिष्ट प्रबंधन और ओडीएफ स्थायित्व से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण मास्टर प्रशिक्षक नरोत्तम कुमार, पंकज कुमार एवं कुमार वीरभद्र सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया. मास्टर प्रशिक्षक नरोत्तम कुमार ने पीपीटी के माध्यम से ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन की विस्तृत जानकारी दी. स्वच्छता पर्यवेक्षक कुमार वीरभद्र सिंह ने सभी स्वच्छता कर्मियों को प्रत्येक वार्ड में उपयोगिता शुल्क की वसूली पर प्रकाश डाला. वहीं प्रशिक्षण के दौरान पंकज कुमार ने बताया कि घर-घर से कचरा संग्रह के समय सूखा अपशिष्ट अलग डिब्बे में तथा गीला अपशिष्ट अलग डिब्बे में लिया जाना आवश्यक है. उन्होंने यह भी कहा कि पंचायत में कार्य करने के लिए सरकार द्वारा उपलब्ध करायी गयी सभी परिसंपत्तियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी स्वच्छता कर्मियों की है. कुमार वीरभद्र सिंह ने कहा कि साफ-सफाई को लेकर योजनाबद्ध तरीके से सभी वार्डों में समुदाय को जागरूक किया जाएगा, ताकि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को सफल बनाया जा सके. प्रशिक्षण कार्यक्रम में कार्यपालक सहायक आलोक कुमार भी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है