Jehanabad : स्काउट-गाइड के कैडेटों को दिया गया प्रशिक्षण

अनुमंडल कार्यालय में जिला संगठन आयुक्त हरिशंकर कुमार के साथ स्काउट और गाइड के कैडेट्स ने मतदान करने के संबंध में एक दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त किया,

By MINTU KUMAR | August 9, 2025 10:56 PM

जहानाबाद नगर. अनुमंडल कार्यालय में जिला संगठन आयुक्त हरिशंकर कुमार के साथ स्काउट और गाइड के कैडेट्स ने मतदान करने के संबंध में एक दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त किया, जिसके अंतर्गत वोटरों को कैसे मतदान करना है एवं किन प्रत्याशी को वोट दिए, इसके संबंध में स्पष्ट रूप देख कर समझा जा सकता है, इसके संबंध में जानकारी प्राप्त किया. आने वाले समय में जिला प्रशासन की ओर से विधानसभा 2025 में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत लोगों को अपना वोट अपना अधिकार के लिए स्काउट और गाइड लोगों को प्रेरित करेंगे. इधर रक्षाबंधन पर बिहार राज्य भारत स्काउट गाइड के द्वारा एसडीओ को कार्यालय प्रकोष्ठ में रक्षा सूत्र बांधकर भगवान से उनके स्वस्थ, सुखमय और लंबी उम्र की कामना किया तथा वृक्ष को भी रक्षा सूत्र बांधकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है