Jehanabad : व्यय कोषांग के अफसरों व कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के सफल संचालन के लिए स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान कराने से संबंधित जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अभिलाषा शर्मा के निर्देश के आलोक में जिला कोषागार पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी, निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग, मो जाकिर हुसैन द्वारा सहायक नोडल, सहयोगी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को प्रशिक्षण आयोजित की गई.

By MINTU KUMAR | October 12, 2025 10:47 PM

अरवल. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के सफल संचालन के लिए स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान कराने से संबंधित जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अभिलाषा शर्मा के निर्देश के आलोक में जिला कोषागार पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी, निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग, मो जाकिर हुसैन द्वारा सहायक नोडल, सहयोगी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को प्रशिक्षण आयोजित की गई. प्रशिक्षण के दौरान सहायक व्यय प्रेक्षक से संबंधित दायित्वों को विस्तारपूर्वक बताया. प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र के लिए एक सहायक व्यय प्रेक्षक तथा मुख्यालय के लिए एक व्यय प्रेक्षक होता है. व्यय प्रेक्षक के आवश्यक प्रतिवेदन कार्य का निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे. सभी टीमों द्वारा व्यय से संबंधित प्रतिवेदन लेखा दल को ससमय उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. कोई मिन्नता या शिथिलता पाये जाने पर तुरन्त व्यय प्रेक्षक एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी को ससमय सूचित करना सुनश्चित करें. मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग समिति से समन्वय बनाये रखेंगे एवं समिति द्वारा समुचित कार्य किय.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है