Jehanabad : गोपालगंज बाजार में जाम लगने से लोगों को हो रही परेशानी
नगर पंचायत के गोपालगंज बाजार के घोसी-धामापुर मुख्य सड़क मार्ग पर आंबेडकर चौक के समीप इन दिनों हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है.
घोसी. नगर पंचायत के गोपालगंज बाजार के घोसी-धामापुर मुख्य सड़क मार्ग पर आंबेडकर चौक के समीप इन दिनों हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. बताया जाता है कि गोपालगंज बाजार स्थित आंबेडकर चौक से उतर दिशा में घोसी-धामापुर मुख्य सड़क मार्ग पर एक तरफ ऑटो एवं टोटो लगा रहता और दूसरी तरफ गोलगप्पा व चाउमिन बेचने वाले का ठेला लगा रहता है. जबकि आंबेडकर चौक से दक्षिण दिशा में घोसी-धामापुर मुख्य सड़क पर साग- सब्जी बेचने वाले का दुकान व फल बेचने वाले लोगों का ठेला लगा रहता है जिससे छोटे-बड़े वाहनों को आने-जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. ऐसी परिस्थिति में पैदल चलने वाले लोगों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. खासकर निजी स्कूलों में वाहन से पढ़ने के लिए आने- जाने वाले लोगों को काफी दिक्कत होती है. बाजारवासियों व आसपास के लोगों ने प्रशासन से गोपालगंज बाजार स्थित घोसी- धामापुर मुख्य सड़क मार्ग पर अतिक्रमण को हटाते हुए जाम की स्थिति से निजात दिलाने की मांग किया है, ताकि छोटे -बड़े वाहनों को आने -जाने में कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
