तिवारी गैंग के सरगना के बेटे और दामाद ने ही शिक्षक के लूटे थे छह लाख रुपये

नगर थाने की पुलिस ने लूट व छिनतई की घटनाओं को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय तिवारी गैंग के सरगना गार्ड तिवारी की पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

By Prabhat Khabar | May 21, 2024 5:03 PM

जहानाबाद. नगर थाने की पुलिस ने लूट व छिनतई की घटनाओं को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय तिवारी गैंग के सरगना गार्ड तिवारी की पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पत्नी की गिरफ्तारी पटना के राधे कृष्णा नगर स्थित किराये के मकान से पुलिस ने किया है. हालांकि छापेमारी के दौरान बेटा व दामाद पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका और वह बच निकला. गिरफ्तार गार्ड तिवारी की पत्नी रीना देवी के पास से पुलिस ने छिनतई किये गये 15500 रुपये नकद बरामद किया है. तलाशी के क्रम में पुलिस को तिवारी गैंग के सरगना की पत्नी के बैग से एक मेमोरी कार्ड मिला है जिसमें पुलिस को कई अहम जानकारी मिली है जिससे लूट एवं झपटमारी के कई राज खुल सकते हैं. बताया जाता है कि मेमोरी कार्ड में कई ऐसे संदिग्ध तस्वीर मिले हैं जिससे लुटेरे गिरोह में शामिल कई लोग पकड़े जा सकते हैं. फिलहाल बेटा और दामाद फरार है. थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बताया है कि राजाबाजार में कुछ दिनों पूर्व शिक्षक से छह लाख रुपये की हुई लूट में भी गार्ड तिवारी का पूरा परिवार शामिल था और झपटमारी की घटना को अंजाम तक पहुंचाने में उसके बेटे व दामाद ने अहम रोल अदा किया था, जो ब्लू रंग की अपाची बाइक पर सवार होकर शिक्षक का बैग झपट छह लाख रुपए गायब कर दिये थे. पुलिस ने बताया है कि तिवारी गैंग से चर्चित गिरोह में अधिकांश लोग उनके सगे- संबंधी हैं जो कई वर्षों से ठिकाना बदल-बदल कर लूटपाट की घटना को अंजाम देते रहे हैं. पुलिस ने बताया है कि गिरोह में शामिल सदस्यों का कोई स्थाई ठिकाना नहीं होता है. दो-चार घटना को अंजाम देने के बाद वह जिला छोड़कर दूसरे शहर को अपना निशाना बनाते हैं और बैंक में पैसा जमा निकासी करने वाले लोगों की रेकी कर अपना निशाना बनाते हैं. पुलिस का मानना है कि जहानाबाद में कई घटनाओं को अंजाम देने के बाद पुलिस की नजरों से बचने के लिए लुटेरा गिरोह ने 8 दिन पहले ही पटना के राधा कृष्ण नगर में अपना डेरा लेकर ठिकाना बनाया था लेकिन पुलिस के रडार पर घूम रहे आपराधिक गिरोह लाख चालाकी के बावजूद नहीं बच सका. पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज में कई घटनाओं में गार्ड तिवारी एवं उसके परिवार के संदिग्ध चेहरे सामने आए हैं. गार्ड तिवारी की पत्नी रीना लूट एवं छिनतई की घटना में पूर्व में भी तीन बार जेल जा चुकी है. पुलिस के हाथ लगे मेमोरी कार्ड में भी गार्ड तिवारी के आका के अलावे कई अन्य लोगों का चेहरा भी सामने आया है जिसे पुलिस बेसब्री से तलाश रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version