Jehanabad : नाबालिग को अगवा कर भाग रहे तीन युवक धराये
नगर थाना क्षेत्र के मलहचक इलाके से नाबालिग को जबरन उठाकर बाइक से लेकर भाग रहे तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक सिकरिया थाना क्षेत्र के इसेबिगहा का रहने वाला रंकित उर्फ अछुआ, अभय कुमार व मनोज कुमार बताया जाता है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया जाता है कि 16 अगस्त की शाम नगर थाना क्षेत्र के मलहचक मोड़ के समीप से दो बाइकों पर सवार युवकों ने नाबालिग को शादी करने की नीयत से जबरन बाइक पर बैठा लिया और लेकर भागने लगा, जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी.
जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के मलहचक इलाके से नाबालिग को जबरन उठाकर बाइक से लेकर भाग रहे तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक सिकरिया थाना क्षेत्र के इसेबिगहा का रहने वाला रंकित उर्फ अछुआ, अभय कुमार व मनोज कुमार बताया जाता है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया जाता है कि 16 अगस्त की शाम नगर थाना क्षेत्र के मलहचक मोड़ के समीप से दो बाइकों पर सवार युवकों ने नाबालिग को शादी करने की नीयत से जबरन बाइक पर बैठा लिया और लेकर भागने लगा, जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना पर कड़ौना थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गश्ती दल से चेकिंग शुरू कराया. चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक सवार तीन युवक को पकड़ लिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष पवन कुमार दास ने बताया है कि नाबालिग की मां की शिकायत के आधार पर थाने में पॉक्सो एक्ट का मामला दर्ज किया गया है व पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. पुलिस ने नाबालिग को बरामद कर नामजद तीनों अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार युवकों के पास से पुलिस ने एक अपाचे बाइक व दो स्मार्टफोन बरामद किया है. बताया जाता है कि युवक लड़की से एक तरफा प्यार करता था. जबकि नाबालिग उसे नहीं चाहती थी, बावजूद उसने शादी करने की नीयत से अपने दो दोस्तों के साथ नाबालिग को अगवा उस समय कर लिया जब वह मलहचक मोड़ पर थी. नाबालिग के अपहरण किये जाने की सूचना परिजनों को मिली तो पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया गया जिसमें पुलिस को शिकायतकर्ता से मिली. जानकारी के आधार पर नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी और नाबालिक को बरामद कर लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
