Jehanabad : ओयना गांव में आग लगने से तीन फूसनुमा दुकानें जलकर राख
लाखापुर पंचायत के ओयना गांव में बीती रात तीन फूसनुमा दुकान में अचानक आग लग जाने के कारण तीनों दुकान जलकर राख हो गया. आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है
रतनी
. लाखापुर पंचायत के ओयना गांव में बीती रात तीन फूसनुमा दुकान में अचानक आग लग जाने के कारण तीनों दुकान जलकर राख हो गया. आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार ओयना गांव के तीन लोगों के द्वारा फूसनुमा दुकान बनाकर अपना व्यवसाय करते थे. बीती रात तीनों दुकान में अचानक आग लग गयी जिससे दुकान में रखे लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया.
बताया जाता है कि गजेंद्र कुमार के फास्ट फूड के दुकान सोनू कुमार का अंडा दुकान वह गिरिजा कुमार के मुर्गा दुकान में अचानक आग लग गयी. हालांकि रात होने के कारण जैसे ही लोगों की नजर गयी, उन लोगों ने दुकानदारों को सूचना दिया कि आप लोग के दुकान में आग लगा हुआ है. इसके बाद दुकानदार दौड़े भागे अपने-अपने दुकान पर पहुंचे लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. आग पर काबू पाने के लिए ग्रामीण के साथ दुकानदार भी काफी प्रयास किया लेकिन उन तीनों दुकानदार का पूरा दुकान जलकर खाक हो गया. बताया जाता है कि मुर्गा दुकान में 50 किलो मुर्गा, 30 किलो मछली सहित कई सामान जल कर राख हो गया. वहीं फास्ट फूड दुकान में रखा हुआ सामान के साथ-साथ गैस सिलेंडर चूल्हा भी जलकर राख हो गई. मालूम हो कि अंडा दुकान संचालक सोनू कुमार ने बताया कि कई कैरेट अंडा के साथ-साथ कई सामान जलकर राख हो गया. हालांकि आगलगी की घटना की सूचना पाकर स्थानीय मुखिया विश्वजीत कुमार ने पीड़ित दुकानदारों को सांत्वना दिया तथा उचित मुआवजा दिलाए जाने हेतु आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
