Jehanabad : दुकान से चांदी के सिक्के समेत हजारों की चोरी

कोचहसा गांव निवासी समीर राज के जेनरल स्टोर गिफ्ट दुकान के काउंटर से चोरों ने तीन चांदी के सिक्का समेत हजारों रूपए नकदी चोरी करने का मामला प्रकाश में हैं.

By MINTU KUMAR | November 15, 2025 10:51 PM

वंशी. कोचहसा गांव निवासी समीर राज के जेनरल स्टोर गिफ्ट दुकान के काउंटर से चोरों ने तीन चांदी के सिक्का समेत हजारों रूपए नकदी चोरी करने का मामला प्रकाश में हैं. दुकानदार ने चोरी की घटना की सूचना कोचहसा पंचायत सरपंच बासमति देवी को देते हुए न्याय की गुहार लगाई हैं. लोगों ने बताया कि शातिर चोर निरहुआ चंद्रवंशी अपने साथियों के साथ दर्जनों घरों तथा दुकान में चोरी कर भाग निकला. चोरी की जानकारी पाकर शनिवार की सुबह जैसे ही सैकड़ों ग्रामीण घर से निकले. चोरी कर फेंका हुआ झोली, हल्दी, कसैली तो मिला लेकिन शातिर चोर निरहुआ चांदी के सिक्का समेत अन्य सामग्री गायब कर दी. ग्रामीणों को नए झोली देख शक हुआ. जैसे ही दुकानदार घर से निकले तो झोली देख समझ गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है