Jehanabad Election News : बदहाल बिहार को विकसित बनाया अब न डर है न भय : नीतीश

करपी प्रखंड मुख्यालय स्थित खेल मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को चुनाव सभा को संबोधित किया. इस दौरान जहानाबाद के भाजपा प्रत्याशी और कुर्था के जदयू प्रत्याशी के लिए उन्होंने वोटा मांगा.

By SHAH ABID HUSSAIN | November 6, 2025 10:35 PM

Jehanabad Election News : करपी. प्रखंड मुख्यालय स्थित खेल मैदान में गुरुवार को आयोजित चुनावी सभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 से पहले बिहार की स्थिति अत्यंत बदहाल थी. शाम के बाद लोग घरों से निकलने से डरते थे. न बिजली की व्यवस्था थी, न सड़क, न शिक्षा और न स्वास्थ्य की सुविधा. उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने बिहार को अंधेरे में रखा. जब खुद हटे तो पत्नी को मुख्यमंत्री बना दिया और अब बेटा-बेटी को आगे बढ़ाने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि मेरे लिये पूरा बिहार ही परिवार है. अब बिहार में डर और भय का माहौल खत्म हो चुका है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2006 से कब्रिस्तान की घेराबंदी करवा कर मुस्लिम भाइयों की मांग पूरी की गयी है. मंदिरों की भी घेराबंदी करायी गयी है. शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में व्यापक सुधार किये गये हैं. पोशाक योजना, साइकिल योजना और कई कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से राज्य को विकास की राह पर लाया गया है. उन्होंने बताया कि बीपीएससी के माध्यम से दो लाख 58 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की गयी है. नियोजित शिक्षकों को परीक्षा देकर नियमित किया गया है. अब तक दो लाख 62 हजार शिक्षकों को स्थायी नियुक्ति दी जा चुकी है. नीतीश कुमार ने कहा कि पहले शिक्षा व्यवस्था कमजोर थी, लेकिन अब सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही है. स्वास्थ्य क्षेत्र में भी उल्लेखनीय सुधार हुआ है. पहले जहां सरकारी अस्पतालों में बहुत कम मरीज आते थे, वहीं अब हर माह औसतन 11 हजार 600 मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं. पहले केवल छह मेडिकल कॉलेज थे, अब 27 जिलों में नये मेडिकल कॉलेज खुल चुके हैं. पुराने कॉलेजों का भी उन्नयन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़कों की स्थिति पहले खराब थी, लेकिन अब बिहार के किसी भी कोने से पांच घंटे में पटना पहुंचना संभव हो गया है. सात निश्चय योजना के तहत बेहतरीन कार्य किये गये हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने भी बिहार के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है और इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि अरवल जिले में सोन नदी पर पुल निर्माण, नहर पक्कीकरण और कई विकास योजनाएं लागू की गयी हैं. कुर्था विधानसभा क्षेत्र में भी सड़क, बिजली और शिक्षा से जुड़े कार्य किये गये हैं. अगले पांच वर्ष में एक करोड़ रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है. वर्ष 2006 में पंचायती राज संस्थाओं में 50 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण दिया गया था. इसी तरह पुलिस भर्ती में भी महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण मिला है. नीतीश कुमार ने बताया कि स्वयं सहायता समूहों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है. अब राज्य में जीविका दीदियों की संख्या एक करोड़ 40 लाख हो गयी है. मुस्लिम समाज के उत्थान के लिए मदरसों को सरकारी मान्यता दी गयी है और शिक्षकों को सरकारी शिक्षक के समान वेतन दिया जा रहा है. वृद्धा एवं विधवा पेंशन बढ़ाकर 1100 रुपये कर दी गयी है, वहीं 125 यूनिट बिजली फ्री दी जा रही है. कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष मिथिलेश यादव ने की. इस मौके पर अरवल विस क्षेत्र के एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी मनोज शर्मा, कुर्था विस क्षेत्र के जदयू प्रत्याशी पप्पू वर्मा, जदयू के प्रदेश सचिव जितेंद्र पटेल, हम के जिलाध्यक्ष सुनील शर्मा, लोजपा (रामविलास) के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र रंजन, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिलाध्यक्ष रविंद्र राम, जदयू नेता सुनील कुमार सिंह, सत्येंद्र कुशवाहा समेत बड़ी संख्या में जदयू, भाजपा और अन्य एनडीए के नेता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है