Jehanabad : बस स्टैंड में पेयजल की व्यवस्था नहीं, शौचालय में लटका ताला

जिला मुख्यालय में शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम द्वारा वर्ष 2016 में मॉडल बस स्टैंड का निर्माण कराया गया था,

By MINTU KUMAR | October 29, 2025 10:21 PM

जहानाबाद नगर.

जिला मुख्यालय में शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम द्वारा वर्ष 2016 में मॉडल बस स्टैंड का निर्माण कराया गया था, ताकि यहां यात्रियों को सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया हो सके. हालांकि मॉडल बस स्टैंड में वर्तमान में यात्री सुविधाओं की घोर कमी है. यात्रियों के लिए पेयजल तथा शौचालय जैसे बुनियादी सुविधाओं की भी समुचित व्यवस्था नहीं है. बस स्टैंड में आने वाले यात्रियों को पेयजल के लिए होटल तथा आसपास के दुकानों से पानी खरीदनी पड़ती है. नगर परिषद को 86 लाख का राजस्व देने वाला बस स्टैंड में बना शौचालय में ताला लटका हुआ है. वहीं पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है. शाम ढलते ही पूरा परिसर अंधेरे में डूब जाता है, जिसके कारण यात्रियों के साथ अनहोनी की आशंका भी बनी रहती है. मॉडल बस स्टैंड के चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा है. नियमित साफ-सफाई नहीं होने के कारण बस स्टैंड में कई जगहों पर कूड़े का ढेर लगा है.

देखरेख के अभाव में आम लोगों की सुविधा के लिए करीब 5 करोड़ों से बनाये गये बस स्टैंड का समुचित लाभ आम यात्रियों को नहीं मिल रहा है. दूर से सुंदर दिखने वाला बस टर्मिनल में यात्री जैसे ही नजदीक पहुंचते हैं, उसकी बदहाल स्थिति देख वहां बैठना तो दूर, खड़ा रहने से भी परहेज करते हैं. बस टर्मिनल में धूल व गंदगी रहने के कारण यात्री घंटों खड़ा होकर बस की प्रतीक्षा करते दिखते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है