Jehanabad : तीन दिनों से एनएच-139 पर लग रहा जाम

शहर में पिछले तीन दिनों से जाम की गंभीर समस्या बनी हुई है, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

By MINTU KUMAR | November 30, 2025 10:57 PM

अरवल

. शहर में पिछले तीन दिनों से जाम की गंभीर समस्या बनी हुई है, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सोन नदी में बालू उत्खनन शुरू होने के बाद हजारों की संख्या में बालू लदे ट्रक विभिन्न जिलों की ओर आवाजाही कर रहे हैं. इनके गुजरने से राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर लगातार जाम की स्थिति बन रही है. प्रतिदिन सुबह से देर रात तक वाहन बेहद धीमी गति से सरकते रहते हैं. सड़क टू-लेन होने के कारण जब दोनों ओर से बड़े वाहन आमने-सामने आते हैं, तो जाम लंबा खिंच जाता है. इससे पटना और औरंगाबाद के बीच यात्रा करने वाले लोगों को घंटों देरी झेलनी पड़ रही है. यही मार्ग गंभीर मरीजों को बेहतर इलाज के लिए पटना ले जाने के लिए भी प्रमुख है, इस कारण जाम से उनकी परेशानी और बढ़ जाती है. एनएच-139 पर शहर में दो किलोमीटर तक भारी जाम लग जाता है, जिससे निकलने में एक से दो घंटे तक का समय लग रहा है. पुलिस अधिकारी और जवान देर रात तक यातायात सुचारू कराने में जुटे रहते हैं, लेकिन वाहनों की अत्यधिक संख्या के कारण स्थिति काबू में नहीं आ पा रही है. राजमार्ग के किनारे ही बाजार होने के कारण जाम की वजह से दुकानदारी पर भी असर पड़ रहा है. रविवार को तो हालात यह रहे कि शहर में पैदल चलना भी दूभर हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है