Jehanabad : ठंड व कुहासे में बढ़ी चोरी, चौकीदार-दफादार रहें अलर्ट : थानाध्यक्ष
कड़ाके की ठंड व कुहासे के कारण क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में वृद्धि को देखते हुए सभी चौकीदार व दफादारों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है.
कुर्था. कड़ाके की ठंड व कुहासे के कारण क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में वृद्धि को देखते हुए सभी चौकीदार व दफादारों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. रविवार को आयोजित चौकीदारी परेड को संबोधित करते हुए कुर्था थानाध्यक्ष समीर कुमार ने कहा कि इन दिनों चोर अधिक सक्रिय हो गये हैं. ऐसे में दिन-रात अपने-अपने क्षेत्र में नजर बनाये रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तत्काल सूचना थाने को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके. थानाध्यक्ष ने ड्रेस कोड का पालन करते हुए कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करने पर जोर दिया. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिये. इस मौके पर एसआई अमित कुमार, स्मिता उपाध्याय, रूपेश कुमार सहित चौकीदार-दफादार संघ के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार अकेला उर्फ दारा सिंह समेत थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के चौकीदार व दफादार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
