Jehanabad : सड़क किनारे रखे बिजली के लोहे के पोल खंभों की चोरी

शहर में चोर-उचक्कों का गिरोह सक्रिय है, जो सड़क किनारे भारी-भरकम सामान को भी गायब कर रहे हैं. बुधवार को नगर थाना क्षेत्र के किसान भवन के समीप सड़क किनारे रखे पांच लोहे के बिजली के खंभे की चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है.

By MINTU KUMAR | January 14, 2026 11:05 PM

जहानाबाद

. शहर में चोर-उचक्कों का गिरोह सक्रिय है, जो सड़क किनारे भारी-भरकम सामान को भी गायब कर रहे हैं. बुधवार को नगर थाना क्षेत्र के किसान भवन के समीप सड़क किनारे रखे पांच लोहे के बिजली के खंभे की चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है.

इस संदर्भ में निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी के सुपरवाइजर दीपक साव ने नगर थाने की पुलिस से बिजली के खंभा चोरी होने की शिकायत की है. सूचक ने बताया है कि वह अलगना मोड़ के समीप रहते हैं और निजी कंपनी के प्रोजेक्ट का काम कर रहे हैं. बीते माह मेरे कंपनी के द्वारा किसान भवन के सामने बिजली का खंभा रखा गया था जिनकी संख्या 30 थी लेकिन 12 जनवरी को जब लोहे के बिजली के खंभा की गिनती की गई तो पांच घट गए. बिजली के लोहे के कुल 30 खंभे में से 25 खंभे पाए गए. बिजली के खंभे का कुछ भी अता-पता नहीं चल पाया. सूचक ने बताया है कि कि अज्ञात चोरों द्वारा पांच बिजली के लोहे के खंभे की चोरी कर ली गयी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है