Jehanabad : दर्द से कराहती रही महिला, परिजनों ने किया हंगामा

सदर अस्पताल जहानाबाद की चिकित्सा व्यवस्था की पोल गुरुवार की रात एक घटना के बाद पूरी तरह खुल गयी. घोसी प्रखंड के तिताईबिगहा गांव की महिला नीतीश कुमारी डिलीवरी के लिए सदर अस्पताल आयी थीं.

By MINTU KUMAR | November 28, 2025 10:41 PM

जहानाबाद. सदर अस्पताल जहानाबाद की चिकित्सा व्यवस्था की पोल गुरुवार की रात एक घटना के बाद पूरी तरह खुल गयी. घोसी प्रखंड के तिताईबिगहा गांव की महिला नीतीश कुमारी डिलीवरी के लिए सदर अस्पताल आयी थीं. महिला चिकित्सक ने उन्हें शाम को पीएमसीएच पटना रेफर कर घर भेज दिया, यह कहते हुए कि यहां डिलीवरी संभव नहीं है. गरीब महिला पटना नहीं जा सकीं. रात में जब महिला दर्द से कराहने लगी, तो परिजन चिकित्सक खोजने पहुंचे, लेकिन लेडी डॉक्टर नदारत थीं. परिजनों ने कई जगह फोन लगाया किंतु किसी ने फोन नहीं उठाया, जिससे परिजन आक्रोशित हो गये और अस्पताल में हंगामा करने लगे. थक हार कर उन्होंने घोसी विधायक ऋतुराज कुमार को सूचना दी. विधायक के कई कॉल के बाद भी सिविल सर्जन का रिस्पांस नहीं मिला. इसके बाद विधायक ने एसडीओ राजीव रंजन सिन्हा से संपर्क किया. एसडीओ द्वारा स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारियों को फोन लगाये जाने के बाद महिला चिकित्सक सदर अस्पताल पहुंची और महिला ने नॉर्मल डिलीवरी से बच्चे को जन्म दिया. परिजनों का आरोप है कि रात में ड्यूटी से फरार रहने और बिना जरूरत मरीज को रेफर करने का खेल बरसों से चल रहा है. अगर महिला की हालत क्रिटिकल होती तो नॉर्मल डिलीवरी कैसे संभव हुई, यह सवाल उठता है. घोसी विधायक ऋतुराज कुमार ने बताया कि उन्होंने मरीज की स्थिति सुधारने के लिए वरीय अधिकारियों को कई बार कॉल किया. अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन सिन्हा ने कहा कि विधायक की सूचना के बाद महिला चिकित्सक को बुलाया गया और पीएमसीएच रेफर किये गये मरीज की शिकायत की जांच डीपीएम को करने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है