Jehanabad : पटना-गया मुख्य सड़क से बिजली का पोल हटाने का रास्ता हुआ साफ

शहर के पटना–गया मुख्य मार्ग पर जहां-तहां सड़क किनारे और डिवाइडर के बीच लगे बिजली पोल को जल्द ही शिफ्ट करने की कवायद शुरू हो जायेगी.

By MINTU KUMAR | November 28, 2025 10:47 PM

जहानाबाद सदर

. शहर के पटना–गया मुख्य मार्ग पर जहां-तहां सड़क किनारे और डिवाइडर के बीच लगे बिजली पोल को जल्द ही शिफ्ट करने की कवायद शुरू हो जायेगी. पथ निर्माण विभाग की मांग पर साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने पोल स्थानांतरण को हरी झंडी दे दी है. सूत्रों के मुताबिक कंपनी ने स्पष्ट किया है कि बिजली पोल हटाने और नयी जगह स्थापित करने में जो खर्च आयेगा, उसका भुगतान पथ निर्माण विभाग को करना होगा. इसी दिशा में पथ निर्माण विभाग ने कंपनी से अनुमानित खर्च का विवरण मांगा है. विवरण मिलते ही भुगतान प्रक्रिया पूरी कर दी जायेगी और कार्य शुरू कराया जायेगा. ज्ञात हो कि शहर में पटना–गया मुख्य मार्ग का चौड़ीकरण कार्य किया जाना है. निविदा प्रक्रिया पूरी होने के बाद कार्यकारी एजेंसी को काम आवंटित भी कर दिया गया था, लेकिन सड़क पर कई स्थानों पर बिजली पोल लगे रहने के कारण कार्य बाधित हो रहा था. इसी को देखते हुए पावर कंपनी से पोल शिफ्ट करने की मांग की गयी थी. अब सहमति मिलने के बाद कार्य शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है.

चौड़ीकरण में बाधक बने पोल व अतिक्रमण : मुख्य मार्ग पर कई जगह सड़क किनारे बिजली पोल लगे हैं और कई स्थानों पर डिवाइडर पर भी पोल मौजूद हैं, जिससे सड़क चौड़ीकरण की सीमा तय करने में कठिनाई आ रही है. जिला प्रशासन ने सड़क के चौराहों की मापी करायी है और अतिक्रमणकारियों को चिन्हित कर कई स्थानों से अतिक्रमण हटाया भी जा चुका है. शहरी क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण के लिए विभाग के पास पर्याप्त भूमि उपलब्ध है. विभाग का कहना है कि चौड़ीकरण के बाद बची जगह पर बिजली पोल को दोबारा स्थापित करने का कार्य कंपनी के सहयोग से पूरा किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है