Jehanabad : मोगलापुर के ग्रामीणों ने लगाया ””रोड नहीं तो वोट नहीं”” का नारा
सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित मोगलापुर गांव के ग्रामीणों ने शनिवार को सड़क की मांग को लेकर मतदान बहिष्कार करने का निर्णय लेते हुए तख्ती पर लिखे स्लोगन के साथ गांव के बाहर सैकड़ों पुरुष-महिला एवं बच्चों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में शामिल वार्ड सदस्य कृष्ण कुमार गौतम ने बताया कि आजादी के 79वां वर्ष बीत जाने के बाद भी हमारे गांव में सड़क का निर्माण नहीं हुआ है जिसके कारण हमलोग पगडंडी के सहारे जाने को विवश हैं.
वंशी. सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित मोगलापुर गांव के ग्रामीणों ने शनिवार को सड़क की मांग को लेकर मतदान बहिष्कार करने का निर्णय लेते हुए तख्ती पर लिखे स्लोगन के साथ गांव के बाहर सैकड़ों पुरुष-महिला एवं बच्चों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में शामिल वार्ड सदस्य कृष्ण कुमार गौतम ने बताया कि आजादी के 79वां वर्ष बीत जाने के बाद भी हमारे गांव में सड़क का निर्माण नहीं हुआ है जिसके कारण हमलोग पगडंडी के सहारे जाने को विवश हैं. वर्षा के दिनों में बारिश होने पर घर से निकला दूभर हो जाता है. सड़क के अभाव में प्रसव पीड़ा से कई महिलाएं अपनी जान गंवा चुकी हैं. स्कूली बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए हाईस्कूल तक जाने में काफी परेशानी होती है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार इस पर कुछ कार्रवाई नहीं करती है तो आने वाले विधानसभा चुनाव को हमलोग वोट बहिष्कार करेंगे. प्रदर्शन में पवन कुमार, कमलेश प्रसाद, सुनील कुमार, रंजीत यादव, विजय पासवान, शबनम खातून, शांति देवी, रूपा देवी, कमला देवी समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
