Jehanabad : हड़ताल से कार्यालयों में पसरा सन्नटा
बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ गोपगुट के राज्य कमेटी के आह्वान पर अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर संघ के कर्मी नौ अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये है.
जहानाबाद नगर. बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ गोपगुट के राज्य कमेटी के आह्वान पर अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर संघ के कर्मी नौ अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये है. कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण समाहरणालय के विभिन्न विभागीय कार्यालयों में सन्नाटा पसरा रहता है. कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण संचिकाओं का निष्पादन पूरी तरह से ठप हो गया. वहीं हड़ताल पर कर्मियों के चले जाने से कार्यालयों में सिर्फ कंप्यूटर ऑपरेटर तथा परिचारी ही उपस्थित मिलते है. ऐसे में जिले के दूर-दराज के ग्रामीण इलाकों से अपने कार्यों का निष्पादन कराने के लिए समाहरणालय पहुंचे लोगों को बिना कार्यों के निष्पादन के ही वापस लौटना पड़ रहा है. कार्यालयों में लिपिकों के उपस्थित नहीं रहने के कारण लोगों का कार्य नहीं हो रहा है. ऐसे में ग्रामीण इलाकों से पहुंचे लोग निराश होकर वापस लौट रहें है.
हड़ताली कर्मियों ने कारगिल चौक के समीप दिया धरना :
हड़ताली कर्मियों ने कारगिल चौक के समय धरना दिया.धरना में समाहरणालय, अनुमंडल, प्रखंड एवं अंचलों में कार्यरत तमाम निम्नवर्गीय लिपिक, उच्चवर्गीय लिपिक, प्रधान लिपिकों एवं सहायक प्रशासी पदाधिकारी शामिल रहे. धरना की अध्यक्षता करते हुए और अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोपगुट के जिलाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने कहा कि तमाम लिपिकों के हड़ताल में चले जाने के कारण जिला का सचिवालय रूपी समाहरणालय बंद पड़ा है. सरकार द्वारा हम लोगों को जबरन हड़ताल पर धकेला गया है. निम्न वर्गीय लिपिक को 1900 का ग्रेड पे दिया जा रहा है जो कि अत्यल्प है. इस वेतन पर न तो सम्मानजनक जीवनयापन हो पा रहा है और न ही बच्चों को उचित शिक्षा मिल पा रही है. जब तक सरकार द्वारा 10 सूत्री मांगों पर सहानुभूतिपूर्ण विचार नहीं किया जाता है, हड़ताल जारी रहेगी. धरना को संबोधित करते हुए अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोपगुट के जिला सचिव संजय कुमार ने कहा कि मांगों में निम्न वर्गीय लिपिक को सहायक का पद नाम देकर 2800 का ग्रेड पे देना प्रमुख है. साथ ही उच्च वर्गीय लिपिक को 4200 ग्रेड पे और वरीय सहायक का पदनाम, प्रधान लिपिक को प्रशाखा पदाधिकारी का पदनाम देते हुए 4600 का ग्रेड पे की मांग करते हैं. सहायक प्रशासी पदाधिकारी को हम राजपत्रित पद घोषित करते हुए 5400 का ग्रेड पे की मांग करते हैं. उन्होंने कहा कि अपनी जवानी सरकार की खिदमत में खपा देने वाले कर्मचारी आज एक अदद पेंशन को मोहताज हैं. राजनेताओं को चार-चार पेंशन मिलता है लेकिन सरकार की योजनाओं को सरजमीं पर उतारने वाले कर्मियों को एक ऐसे पेंशन में धकेल दिया गया है जिसमें बुढ़ापे की दवाई भी खरीदी नहीं जा सकती है. सभी कर्मचारी एक राष्ट्र – एक पेंशन की मांग करते हैं. नई पेंशन योजना अगर इतनी ही अच्छी है तो राजनेताओं को भी नई पेंशन योजना ले लेनी चाहिए, राजनेता खुद पुरानी पेंशन लेते है. नेताओं ने कहा कि हड़ताल के कारण आम – अवाम का कार्य पूरी तरह से प्रभावित है. प्रदेश में विकास का पहिया बिल्कुल ही थम चुका है लेकिन सरकार कुंभकर्णी निद्रा में सोई हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
