Jehanabad : हर घर तिरंगा यात्रा में भारत माता की जय का गूंजा नारा

प्रभारी मंत्री, अरवल सह अति पिछड़ा कल्याण विभाग हरि साहनी व जिला पदाधिकारी कुमार गौरव के उपस्थिति में समाहरणालय परिसर के इंडोर स्टेडियम में हर घर तिरंगा कार्यक्रम संपन्न हुआ.

By MINTU KUMAR | August 12, 2025 11:20 PM

अरवल. प्रभारी मंत्री, अरवल सह अति पिछड़ा कल्याण विभाग हरि साहनी व जिला पदाधिकारी कुमार गौरव के उपस्थिति में समाहरणालय परिसर के इंडोर स्टेडियम में हर घर तिरंगा कार्यक्रम संपन्न हुआ. कार्यक्रम के दौरान सामूहिक रूप से राष्ट्रगीत गाते हुए, भारत माता की जय और ””””वन्दे मातरम”””” के नारों से वातावरण को देशभक्ति से गूंज उठा. मौके पर 20 सूत्री उपाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी एवं मिथिलेश कुमार, सभी राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष, अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, विशेष कार्य थे.

दो चोरी गयी बाइक बरामद कर वाहन मालिक को सौंपा

करपी. थाना मुख्यालय में चोरी गयी दो बाइक को उसके मालिक को सौंप दिया गया. थानाध्यक्ष सचिन कुमार ने बताया कि औरंगाबाद जिले के हसपुरा थाना अंतर्गत मंगर बीघा गांव निवासी विक्रम कुमार को उसकी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल सौंपी गयी. दूसरी गाड़ी करपी बस स्टैंड निवासी मुकेश कुमार को सौंपा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है