Jehanabad : अनुसचिवीय कर्मचारी संघ ने निकाला मशाल जुलूस

बिहार राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ गोप गुट के प्रदेशस्तरीय आह्वान पर मुख्यालय में मशाल जुलूस निकाला गया.

By MINTU KUMAR | August 8, 2025 10:50 PM

अरवल. बिहार राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ गोप गुट के प्रदेशस्तरीय आह्वान पर मुख्यालय में मशाल जुलूस निकाला गया. मशाल जुलूस महासंघ भवन अरवल से शुरु होकर भगत सिंह चौक तक गया. मार्च का नेतृत्व बिहार राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ गोप गुट के जिलाध्यक्ष सत्य प्रकाश भारती ने किया. इस कार्यक्रम के तहत अरवल जिले में भी बिहार राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ गोप गुट के बैनर तले मसाल जुलूस निकाला गया. कर्मचारी अपनी मांगों के समर्थन में गगन भेदी नारे लगाये. आंदोलन का समर्थन महासंघ गोप गुट के द्वारा भी किया गया. महासंघ का गोप गुट के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार कर्मचारियों के साथ मांगों के समर्थन में अंत तक डटे रहे. जुलूस भगत सिंह चौक पर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया. सभा को संबोधित करते हुए महासंघ गोप गुट के जिला अध्यक्ष ने कहा कि हम सब अपनी एकता बना कर रखें सरकार का भेदभाव पूर्ण रवैया हम लोग नहीं सहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है