Jehanabad : स्पेशल रोल ऑब्जर्वर की बैठक में पुनरीक्षण कार्यों की हुई समीक्षा

भारत निर्वाचन आयोग, नयी दिल्ली के स्पेशल रोल ऑब्जर्वर नजमुल होदा, आइपीएस की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभा कक्ष, अरवल में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

By MINTU KUMAR | August 8, 2025 10:51 PM

अरवल

. भारत निर्वाचन आयोग, नयी दिल्ली के स्पेशल रोल ऑब्जर्वर नजमुल होदा, आइपीएस की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभा कक्ष, अरवल में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक की शुरुआत में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कुमार गौरव द्वारा नजमुल होदा का पौधा एवं मोमेंटो देकर स्वागत किया गया. इसके बाद डीएम ने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत अरवल विधानसभा क्षेत्र 214 एवं कुर्था विधानसभा क्षेत्र 215 में चल रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की. जानकारी के अनुसार जिले में कुल मतदान केंद्र 651 है. मतदाता संख्या प्रारूप सूची एक अगस्त तक 5,11,568 है. जिसमें पुरुष मतदाता 2,70,101 महिला मतदाता 2,41,464 ट्रांसजेंडर मतदाता तीन है. अरवल विधानसभा क्षेत्र मतदाता 2,60,691 कुर्था विधानसभा क्षेत्र मतदाता 2,50,877 दावा एवं आपत्तियों के लिए मतदान केंद्र स्तर पर विशेष शिविर 1 अगस्त से 1 सितंबर तक आयोजित किए जा रहे हैं. निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन 30 सितंबर को किया जाएगा. बैठक में अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य वरीय अधिकारी भी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है