Jehanabad : शेरपुर पैक्स में प्रबंधक को हटाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित

शेरपुर पैक्स में सोमवार को सदस्यों की मांग पर असाधारण आमसभा का आयोजन किया गया। पैक्स अध्यक्ष देवेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस सभा में हजारों महिला और पुरुष सदस्य मौजूद रहे.

By MINTU KUMAR | November 17, 2025 10:39 PM

करपी.

शेरपुर पैक्स में सोमवार को सदस्यों की मांग पर असाधारण आमसभा का आयोजन किया गया। पैक्स अध्यक्ष देवेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस सभा में हजारों महिला और पुरुष सदस्य मौजूद रहे. सदस्यों ने बताया कि पिछले वर्ष पैक्स प्रबंधक रवि कुमार की मनमानी और लापरवाही के कारण कृषि एवं सार्वजनिक वितरण से जुड़ी कई सरकारी योजनाएं प्रभावित हुईं. इसके चलते किसानों और आम सदस्यों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. विशेषकर धान अधिप्राप्ति योजना, हरित कृषि योजना और जन वितरण प्रणाली के कामकाज में व्यवधान आया, जिससे किसानों को समय पर उपज बेचने का अवसर नहीं मिला और उन्हें निर्धारित समर्थन मूल्य का लाभ भी नहीं मिल पाया. ग्रामीणों और पैक्स सदस्यों की शिकायतों को देखते हुए वरीय अधिकारियों के निर्देश पर असाधारण आमसभा बुलाई गयी. सभा में प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी मनोज कुमार भी मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि प्रबंधक की मनमानी के कारण समिति का संचालन प्रभावित हुआ था और धान अधिप्राप्ति का कार्य ठप पड़ा. आमसभा में उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से प्रबंधक रवि कुमार को पद से हटाने का प्रस्ताव पारित किया. इसके साथ ही पैक्स संचालन को सुचारू रखने के लिए नए कार्यवाहक प्रबंधक की नियुक्ति का प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया. सदस्यों ने उम्मीद जताई कि नये कार्यवाहक प्रबंधक के आने से पैक्स की गतिविधियों में पारदर्शिता बढ़ेगी और किसान-उपभोक्ताओं से संबंधित सभी योजनाएं समय पर सुचारू रूप से संचालित होंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है