Jehanabad : नल जल योजना से वंचित है बिहटा गांव के लोग
बौरी पंचायत स्थित बिहटा गांव में नल जल योजना के तहत घर-घर नल नहीं लगाये जाने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है.
हुलासगंज . बौरी पंचायत स्थित बिहटा गांव में नल जल योजना के तहत घर-घर नल नहीं लगाये जाने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. ग्रामीणों का कहना है कि इस योजना के अभाव में उन्हें पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है, विशेष रूप से गर्मी के दिनों में. गांव के निवासियों राजेश कुमार, विजय शर्मा, श्यामकिशोर, पूर्व मुखिया सुनील शर्मा, विजय विश्वकर्मा और अन्य ने बताया कि गर्मी के दौरान जलस्तर काफी नीचे चला जाता है, जिससे अधिकतर चापाकल बंद हो जाते हैं. इस वर्ष भी 90 प्रतिशत चापाकलों ने पानी देना बंद कर दिया था. केवल 10 प्रतिशत संपन्न परिवारों ने सबमर्सिबल लगवा रखे हैं, जिनके माध्यम से गांव के कुछ हिस्सों में पानी की आपूर्ति होती है. ग्रामीणों ने शिकायत की है कि प्रखंड के अन्य गांवों में यह योजना लागू हो चुकी है, लेकिन उनके गांव में अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया है. इस मुद्दे पर जब स्थानीय मुखिया ओमप्रकाश सुमन से बात की गयी, तो उन्होंने बताया कि बिहटा गांव के 6 और 7 नंबर वार्ड के लिए अलग-अलग व्यवस्थाएं की गयी हैं. 6 नंबर वार्ड का नल जल हरपुर गांव में लगाया गया है, जबकि 7 नंबर वार्ड का नल-जल भग्गूबिगहा और बिहटा महादलित टोला में लगाया गया है. हालांकि, मुख्य गांव अब तक इस योजना से वंचित है. उन्होंने कहा कि इसके समाधान के लिए डिहुरी महादलित टोला, बौरी महादलित टोला और बिहटा के लिए नल-जल योजना का प्रस्ताव भेजा गया है. ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द इस योजना को लागू करने की मांग की है ताकि उन्हें पेयजल संकट से राहत मिल सके. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो वे आंदोलन करने पर मजबूर होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
