Arwal Election News : सामान्य प्रेक्षक ने किया इवीएम गोदाम और स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण

सामान्य प्रेक्षक मीरा मोहंती ने अरवल के खेल भवन, गांधी मैदान में स्थित इवीएम गोदाम और स्ट्रॉन्ग रूम सह डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया.

By SHAH ABID HUSSAIN | November 3, 2025 11:00 PM

Arwal Election News : अरवल. आगामी विधानसभा आम निर्वाचन की तैयारी के क्रम में सामान्य प्रेक्षक मीरा मोहंती ने अरवल के खेल भवन, गांधी मैदान में स्थित इवीएम गोदाम और स्ट्रॉन्ग रूम सह डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा, इवीएम एवं वीवीपैट की सुरक्षित रख-रखाव और पोलिंग पार्टियों के प्रस्थान व वापसी की तैयारियों की समीक्षा की. प्रेक्षक ने डिस्पैच सेंटर पर अग्निशमन यंत्र और पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सभी कार्य समय पर पूरे किए जाएं और निर्वाचन की व्यवस्थाएं सुरक्षित, पारदर्शी तथा सुचारू रूप से संचालित हों. इस दौरान मतदान के लिए तैयार की जा रही इवीएम और वीवीपैड की 15 टेबल पर कमिशनिंग का भी जायजा लिया गया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये. मौके पर निर्वाची पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है