Jehanabad : खाना मांगने पर रसोइया के छात्रा को जलाने की घटना का एनएचआरसी ने लिया संज्ञान

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, भारत ने जिले के शकुराबाद क्षेत्र स्थित एक आवासीय विद्यालय में खाना मांगने पर रसोइये द्वारा एक छात्रा को जलाने की कथित घटना का स्वतः संज्ञान लिया है. जिले के डीएम और एसपी को नोटिस जारी किया गया है.

By MINTU KUMAR | August 10, 2025 11:23 PM

जहानाबाद नगर. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, भारत ने जिले के शकुराबाद क्षेत्र स्थित एक आवासीय विद्यालय में खाना मांगने पर रसोइये द्वारा एक छात्रा को जलाने की कथित घटना का स्वतः संज्ञान लिया है. जिले के डीएम और एसपी को नोटिस जारी किया गया है. रिपोर्ट में छात्रा की स्वास्थ्य स्थिति भी शामिल की जाएगी. एनएचआरसी ने एक मीडिया रिपोर्ट का स्वतः संज्ञान लिया है जिसमें बताया गया है कि एक छात्रा, जिसने अपने आवासीय विद्यालय के रसोइया से खाना मांगा था, उसे गर्म करछुल से जला दिया गया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गयी. यह घटना जिले के शकुराबाद क्षेत्र स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में हुई थी. आयोग ने जांच की है कि यदि समाचार रिपोर्ट की सामग्री सत्य है, तो यह पीड़िता के मानवाधिकारों के उल्लंघन का एक गंभीर मुद्दा उठाती है. इसलिए डीएम और एसपी को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर मामले की विस्तृत रिपोर्ट तलब की गयी है. रिपोर्ट में घायल छात्रा की स्वास्थ्य स्थिति का विवरण शामिल होने की उम्मीद है. 5 अगस्त को प्रकाशित मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रसोइया पर पहले भी इसी तरह की घटना का आरोप लगाया गया था और उसके खिलाफ एक शिकायत के कारण उसे पहले ही दूसरे विभाग में स्थानांतरित कर दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है