Jehanabad : लड़की पसंद नहीं आयी, तो अगुआ ने मां और बेटे को पीटकर सिर फोड़ा

परसबिगहा थाना क्षेत्र के बुधनबिगहा गांव में शादी की बातचीत के दौरान लड़की पसंद नहीं आने पर अगुवाई करने वाले लोगों ने युवक और उसकी मां के साथ मारपीट कर दी.

By MINTU KUMAR | December 2, 2025 9:31 PM

जहानाबाद

. परसबिगहा थाना क्षेत्र के बुधनबिगहा गांव में शादी की बातचीत के दौरान लड़की पसंद नहीं आने पर अगुवाई करने वाले लोगों ने युवक और उसकी मां के साथ मारपीट कर दी. घटना में युवक का सिर फट गया, जबकि उसकी मां भी गंभीर रूप से घायल हो गयी. दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घायल युवक राकेश कुमार ने बताया कि उसकी शादी के लिए बातचीत चल रही थी. अगुआ ने व्हाट्सएप पर लड़की की तस्वीर भेजी, लेकिन तस्वीर देखने के बाद राकेश ने शादी से इंकार कर दिया. इसके बाद अगुआ नाराज़ हो गया और शादी करने का दबाव बनाने लगा. राकेश के अनुसार, उसके विरोध करने पर अगुआ और उसके साथ आये लोगों ने मिलकर उसके और उसकी मां सियामणि देवी के साथ मारपीट की. मारपीट में राकेश के सिर में गंभीर चोट लग गई और उसकी मां के शरीर पर भी जख्म आये. घटना की सूचना परसबिगहा थाना पुलिस को दे दी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है