Jehanabad : घायल युवती की इलाज के दौरान गयी जान

अलीगंज गांव में बीते शुक्रवार को ट्रैक्टर से धक्का लगने के कारण जख्मी किशोरी को पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गयी.

By MINTU KUMAR | September 13, 2025 10:52 PM

घोसी. अलीगंज गांव में बीते शुक्रवार को ट्रैक्टर से धक्का लगने के कारण जख्मी किशोरी को पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक किशोरी चौपहा गांव निवासी रामाशीष यादव के पुत्री आभा कुमारी (18 वर्ष) बतायी जाती है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक किशोरी लखीसराय बाजार से सामान लेकर आ रही थी. उसी दौरान अलीगंज गांव से विपरीत दिशा से आ रही ट्रैक्टर से अलीगंज गांव स्थित मुशहरी के समीप ट्रैक्टर से धक्का लगने के कारण गंभीर रूप से जख्मी हो गयी थी जिसे इलाज कराने के लिए पीएमसीएच ले जाया गया था जिसे इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक के स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

महिला बोगी में यात्रा करते आठ पकड़ाये

जहानाबाद नगर. पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ द्वारा चलाये गये जांच अभियान के दौरान महिला बोगी में यात्रा करते 8 पुरुष यात्री को पकड़ा गया है. पकड़े गये सभी पर रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए रेलवे कोर्ट भेजा गया है. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप यादव ने बताया कि जांच अभियान के क्रम में महिला बोगी में यात्रा करते 8 पुरूष यात्री को पकड़ा गया है जिसे रेलवे कोर्ट गया भेजा गया है. आरपीएफ ने बताया िक जांच अभियान आगे भी चलाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है