Jehanabad : छापेमारी में लूटकांड का आरोपित गिरफ्तार

पुलिस ने पटना जिले के दीघा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर लूटकांड में आरोपित एक बदमाश को गिरफ्तार किया है.

By MINTU KUMAR | December 24, 2025 10:55 PM

काको. पुलिस ने पटना जिले के दीघा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर लूटकांड में आरोपित एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक रोहित कुमार है. मामले में थाना प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि बीते रविवार क़ो थाना क्षेत्र के अलगना मोड़ के समीप एक आभूषण विक्रेता से लाखों रुपये व कुछ जेवर की लूट की घटना हुई थी. मामले में मिश्रबिगहा निवासी पीड़ित दुकानदार अनिल कुमार ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर सभी पहलू से मामले क़ी तहकीकात मे लगी थी जहां आसपास के सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर घटना स्थल के आस पास एक बाइक क़ी नंबर की पहचान कर खोजबीन शुरू की गयी तो उसका लोकेशन पटना जिले के दीघा में प्राप्त हुआ. उसी के आधार पर दीघा मे छापेमारी कर रोहित को गिरफ्तार कर बाइक क़ो भी जब्त किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है