नदी में डूबने से युवती की मौत, पसरा मातम
पाली थाना क्षेत्र के मोगलबिगहा गांव में नदी में डूबने से एक युवती की मौत हो जाने का मामला प्रकाश मे आया है.
By AMLESH PRASAD |
September 4, 2025 10:51 PM
...
काको. पाली थाना क्षेत्र के मोगलबिगहा गांव में नदी में डूबने से एक युवती की मौत हो जाने का मामला प्रकाश मे आया है. घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार उपेंद्र राम की पुत्री ज्योति कुमारी (18 वर्ष) कर्मा पूजा को लेकर अपनी मां के साथ नदी में स्नान करने गयी थी जहां स्नान के दौरान गांव के कुछ बच्चे नदी में डूबने लगे जिसे देख ज्योति उन बच्चों को बचाने के लिए नदी में कूद पड़ी. इस दौरान वह नदी के गहरे पानी में चली गयी और खुद डूबने लगी. घटना को देखते ही उसकी मां तथा साथ में स्नान कर रही अन्य महिलाओं ने हल्ला किया. शोर सुन आसपास रहे ग्रामीणों ने सभी बच्चों को पानी से बाहर निकाला. हालांकि इस दौरान काफी मशक्कत के बाद ज्योति को पानी से निकाल कर इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच पड़ताल के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. उसकी मौत के बाद परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है. वहीं घटना की सूचना पाकर पाली थाने की पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली तथा शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है